बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को पत्नी नताशा और बेटी संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर देखा गया. गाड़ी में फैमिली संग बैठे एक्टर की तस्वीरें सामने आई हैं. वे तीनों मीडिया को देख स्माइल करते हुए नजर आए.
एक्टर की बेटी कैमरा को देख काफी खुश नजर आ रही हैं. वे बेहद क्यूट लग रही हैं. फरदीन खान अपनी बेटी के काफी करीब हैं. अक्सर फ्री टाइम में वे बेटी डैनी के साथ खेलते दिखते हैं. उन्होंने बेटी संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं.
फरदीन खान ने 1998 में फिल्म “प्रेम अगन” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पर्दे पर उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की बनी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं हुई.
फरदीन खान की पिछली मूवी 2010 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम था “दूल्हा मिल गया”. इसके बाद से वे फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए. इन दिनों वे अपनी फैमिली के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं.