आइफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने फेसबुक के रिसर्च एप को बंद कर दिया है। यह एप यूजर्स के फोन को ट्रैक करता है कि लोग अपने फोन में क्या इस्तेमाल कर रहे हैं और इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं।
एप्पल ने निजता को लेकर उसकी सख्त नीतियों को दरकिनार करने के फेसबुक के प्रयासों को बंद कर दिया है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक लोगों को अपना रिसर्च एप डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए करीब 20 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करता है। हालांकि, फेसबुक ने कहा कि वह ग्राहकों की अनुमति लेकर ऐसा करता है।
मोबाइल एप सुरक्षा शोधकर्ता विल स्ट्रेफैच ने बुधवार को कहा कि मुझे नहीं लगता है कि फेसबुक यूजर्स को यह स्पष्ट करता होगा कि वे मंजूरी के बाद कंपनी को किस स्तर की पहुंच प्रदान कर रहे हैं। यूजर्स को यह समझाने का कोई आसान तरीका भी नहीं है।