बहन एकता कपूर के मां बनने पर तुषार कपूर ने कही ये दिल छू लेने वाली बात….

0
615

टीवी की क्वीन और जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर(Ekta Kapoor) एक बेबी ब्वॉय की मां बन गई हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। एकता के मां बनने के बाद तुषार कपूर ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा मैसेज देते हुए कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं अपने भांजे के लिए जो सेरोगेसी के जरिए हुआ है। एकता मेरे बेटे लक्ष्य के लिए मां जैसी थी और अब उनकी लाइफ में एक नया मोड़ आया है जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं। भगवान रवि कपूर को सारी खुशी और अच्छी हैल्थ दे। मैं सभी को हमारे परिवार को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद करता हूं।’

एकता ने लिखा था ये मैसेज…

एकता ने इस खुशखबरी की अनाउंसमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा था – Pls send ur love and blessings for lil Ravie. ! JAI MATA DI JAI BALAJI… इससे पहले भी उन्होनें एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एकता ने लिखा- “भगवान की कृपा से, मैंने अपने जीवन में कई सफलताओं को देखा है, लेकिन मेरे जीवन में इस खूबसूरत बच्चे के आने की भावना पूरी दुनिया से अलग है। मैं यह बयान भी नहीं कर सकती कि मेरे बच्चे के जन्म ने मुझे कितना खुश किया है।’

‘जीवन में सब कुछ उस तरह से नहीं होता जैसा आप चाहते हैं, लेकिन उन अड़चनों का हमेशा समाधान होता है। मैंने अपना समाधान पाया और आज मैं मां बनकर बहुत लकी महसूस कर रही हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक पल है और मैं एक मां होने के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मैं डॉ नंदिता पलशेतकर को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिनके लगातार सपोर्ट और मार्गदर्शन के कारण मैं अपना सपना पूरा कर पाई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here