देश का शेयर बाजार आज सुबह शानदार बढ़त के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 200 अंकों की अधिक की बढ़त देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 225 अंकों की मजबूती के साथ 35,816.45 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,699.60 पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को शेयर मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 1.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 35,591.25 पर और निफ्टी 0.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,651.80 पर बंद हुआ। आज एशियाई बाजारों में रैली देखने को मिली। निवेशकों की नजर अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वार को लेकर होने वाली वार्ता पर भी टिकी हुई है।
इन शेयरों में रही तेजी
सुबह ICICI बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, आरआईएल के शेयरों में बढ़त देखी गई।
इन शेयरों में रही बिकवाली
बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और यस बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।