देश का शेयर बाजार मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को शानदार बढ़त के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 227.17 अंकों की मजबूती के साथ 35,819.67 पर जबकि निफ्टी 50.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,702.25 पर खुला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.50 बजे 12.76 अंकों की मजबूती के साथ 35,595.26 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,643.40 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में रही तेजी
सुबह एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाटा स्टील, यस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त थी।
इनमें रही गिरावट
वहीं HDFC बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, बजाज आटो, ओएनजीसी और टीसीएस में गिरावट देखी गई।