प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और निक जोनस(Nick Jonas) की शादी को 1 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक दोनों की शादी को लेकर चर्चा होती रहती हैं। अपनी बहन की शादी के लिए परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) भी काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने जूता चुराई के लिए पूरी तैयारी भी की थी। लेकिन जूता चुराई में परिणीति को कुछ ऐसा मिला है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूता चुराई रस्म में निक ने परिणीति और अन्य ब्राइड्सेमड को डायमंड रिंग्स मिली। खबरों के मुताबिक परिणीति ने इसका खुलासा नेहा धूपिया के शो वोग बीएफएफ पर किया। शो पर परिणीति ने कहा कि वो निक जीजू से हजारों डॉलर निकलवाने के चक्कर में थीं, लेकिन निक ने अपने दोस्तों और भाइयों को इशारा किया कि वो डायमंड रिंग से भरी हुई ट्रे ललेकर आएं। रिंग्स को देखकर सभी ब्राइड्समेड खुश हो गई थीं।