बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के फ्लॉप होने पर बात की। दरअसल, एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि क्या वो ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के डायरेक्टर को माफ करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें माफ करने की जरूरत है। मैं एक टीम प्लेयर हूं। अगर कहीं मेरा निर्देशक गलत गया है तो मैं भी गया हूं। हम सभी गलतियों से सीखते हैं। मेरे दर्शक मेरे नाम पर फिल्म देखने आते हैं। तो मैं अपने दर्शकों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हूं।’
इसके बाद फिल्म को मिले नेगेटिव कमेंट्स पर आमिर ने कहा, ‘कई लोग ऐसे थे जो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म अच्छी लगी। मुझे ऐसा लगता है कि दर्शकों को पूरा अधिकार है अपनी राय रखने का। वैसे भी लंबा वक्त हो गया है मुझे कोई फ्लॉप फिल्म दिए हुए(हंसते हुए बोले), अच्छा है दर्शकों को अपनी भड़ास निकालने का मौका मिला।’
आमिर खान ने ये भी बताया कि इन दिनों वो 4 स्क्रिप्ट में बिजी हैं। चारों ही बहुत शानदार कहानियां हैं। आमिर ने कहा, इनमें से 2 कहानियों के लिए मुझे अपना वजन कम करने की जरूरत है इसलिए मैंने खास डाइट लेनी शुरू की है। मेरे किरदार के हिसाब से शेप में आना जरूरी है। आमिर का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, इस महीने के अंत तक मैं यह घोषणा कर दूंगा कि मैंने क्या फाइनल किया है. हालांकि मैं चारों स्क्रिप्ट पर ध्यान से काम कर रहा हूं।