गंगा घाट कोतवाली के अंतर्गत आए दिन चोरी डकैती व ,चैन स्नैचिंग, मोबाइल लूट और बदमाशी बढ़ती जा रही हैं बढ़ने का कारण जगह जगह पर जुवे के फड़ सज रही हैं।
जुए की फड़ पर पैसा हारने के बाद किसी ना किसी को बनाते हैं अपना निशाना कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता है
कि अगर सामने वाले के पास रुपया पैसा या जेवर नहीं मिला तो कट्टे के बट पर आने-जाने वाले राहगीरों को लहूलुहान कर देते हैं
शुक्लागंज बिंदा नगर के मनसा खेड़ा रजई पंडित दूध डेरी के पीछे पिछले कई दिनों से लग रही बुक व जुए की फड़ मनसा खेड़ा में रहने वाले गांव वालों ने बताया कि यहां पर जुए की फड़ बहुत दिनों से संचालित हो रही है।
बालू घाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर में हनुमान मंदिर के पास भी सजती हैं। जुए की फड़
और जब 100 नंबर में फोन करते हैं तो पुलिस के आने के पहले ही वे सब फरार हो जाते हैं क्योंकि वे जुआडी के साथ साथ बड़े अपराधी भी है
सबसे बड़ी बात यह है कि नगर के किसी भी युवक की बोलने की हिम्मत नहीं है क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें भी डर है
सबसे बड़ी बात यह है कि कई बार पत्रकारों ने जुए के पढ़ो को पकड़वाने की कोशिश की लेकिन हमारी पुलिस मित्र ने उन्हीं लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर दी
जनता को बड़ी उम्मीद है नये कोतवाल साहब पर
ऐसे में देखना यह है की हमारे नये कोतवाल साहब हर प्रसाद अहिरवार जी क्या जनता को न्याय दिला पायगे और इन जुआरियों पर पुलिस अपना शिकंजा कस पाएगी