एक भयभीत लड़की श्रीमती अफसाना ( नाम बदला हुआ), जिला आगरा की रहने वाली महिला है जो शादी के 1 साल बाद से ही अपने मायके में 2 साल तक रह रही थी क्योंकि उसके पति एवं ससुराली जनों ने उसे दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया था
अब पिछले 6 महीने से मैं अपने ससुराल में रह रही है जिसके बाद से उसके ससुराली जन एवं पति घर से भाग गए
जिससे उसके ऊपर पीछे से हमला किया जा सके या करवाया जा सके
संस्था द्वारा उक्त महिला की मदद करते हुए उसकी स्थिति से समस्त सरकारी महकमे राष्ट्रीय महिला आयोग , राज्य महिला आयोग , डीजीपी उत्तर प्रदेश , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला आगरा ,एवं थाना अध्यक्ष थाना जगदीशपुरा जिला आगरा व जिला कलेक्टर महोदय को सूचित करवाया गया जिससे उक्त महिला की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे वह सुरक्षित रहे…