जयपुर राजस्थान नो पार्किंग में खड़ी थी अधिकारी की गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस ने बना दिया चालान…

0
568

जयपुर। राजस्थान में पुलिस थानों में हो रहे स्टिंग ऑपरेशन का असर दिख रहा है। यहां अलवर में उपखण्ड अधिकारी की नेम प्लेट लगी हुई गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी होने पर यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। पुलिस ने गाड़ी पर लॉक लगाकर चालान कर दिया।

दअरसल शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले होप सर्कस बाजार में एक गाड़ी खड़ी हुई थी। उस पर राजगढ़ एसडीएम की प्लेट लगी हुई थी। यातायात पुलिस ने अपना फर्ज पूरा करते हुए गाड़ी में लॉक लगा दिया। कुछ देर में वहां कुछ लोग आए। उन्होंने कहा कि गाड़ी उनकी है।

यातायात पुलिस की पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि, यह गाड़ी एसडीएम राजगढ़ के यहां लगी हुई है। इस पर पुलिस कर्मियों ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने के चलते उसका चालान काट दिया। इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने एसडीएम की गाड़ी होने की भी बात कही, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here