69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर आउट होने का आरोप लगे रहे….

0
588

69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर आउट होने का आरोप लगे रहे प्रतियोगी छात्रों ने रविवार को छुट्टी के दिन भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) दफ्तर के सामने धरना जारी रखा। 69000 शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे धरना का रविवार को 14वां दिन था। 21 जनवरी को प्रतियोगी पीएनपी कार्यालय से उच्च न्यायालय तक न्याय मार्च निकालेंगे। इस मौके पर हुई सभा में सुनील मौर्य ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी 19 जनवरी को जारी न हो पाना प्रदेश सरकार की पहली हार है।सरकार व्यापक स्तर पर पेपर आउट होने के बावजूद भी परीक्षा रद्द न करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने के बजाय भ्रष्टाचार करने वालों का हौसला बुलंद किया जा रहा है। धरना स्थल पर अनुराधा तिवारी, समरीन अंजुम, सुनील यादव, अलाउद्दीन अली, दिनेश यादव, कोमल गुप्ता, शशिकांत वर्मा, शिव प्रकाश प्रजापति, मो. शाहिद, दीपक राय, कैलाश राय, अंजू शाक्य, सद्दाम, संदीप सिंह, अरविन्द यादव, अनूप सिंह, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here