सीएम योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया शुभारंभ….

0
448

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) आज से शुरू हो गया है। बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। बनारस में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में दुनिया के 75 देशों के करीब तीन हजार प्रवासी मेहमान शामिल हो रहे हैं। इनमें मॉरीशस, त्रिनिडाड, फिजी, सऊदी अरब, कनाडा, यूएसए, यूके, मलेशिया, जर्मनी, फ्रांस समेत कई देशों के ज्यादातर प्रवासी मेहमान काशी पहुंच चुके हैं। इस बार सम्मेलन की थीम ‘नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’ है।  सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मॉरीशस के पीएम प्रवींद जगन्नाथ्, नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी, राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, ब्रिटेन में हाउस ऑफ लार्ड्स के सदस्य लार्ड राजेन्दर पॉल लुंबा, अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तरांचल के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार, सूबे के उद्योग मंत्री सतीश महाना समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। संबंधित विशिष्टजन के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी प्रशासन को मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here