SP-BSP Alliance anouncement LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा पूरी तरह से जुट….

0
471

लखनऊ: SP-BSP Alliance anouncement LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा पूरी तरह से जुट गई है और आज मायावती और अखिलेश यादव सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) का औपचारिक ऐलान कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज दोपहर 12 बजे एक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने के लिए एक साथ पहुंचे और गुलदस्ते से एक-दूसरे का स्वागत किया. सपा-बसपा के साथ आरएलडी, ओपी राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी और कृष्णा पटेल वाला अपना दल भी होगा. ख़बरों के मुताबिक़ बसपा-37, सपा-36, आरएलडी-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एक सीट ओपी राजभर और एक सीट अपना दल को मिलेगा. हालांकि, आरएलडी 5 सीटों की मांग कर कर रही है. कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी और रायबरेली में महागठबंधन कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि अजित सिंह की आरएलडी ने पांच सीटें मांगकर गठबंधन का पेंच फंसा दिया है. ये पांच सीटें हैं. हाथरस, मथुरा, कैराना, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here