भारतीय लोक सेवा दल की राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में हुई जिसमें 14 स्टेट की अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी गई माननीय अध्यक्ष श्री महेंद्र पाल जी द्वारा दी गई जिम्मेदारियो का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं और उनके बनाई हुई रणनीति पर कार्य करेंगे और देश की सेवा करना हमारा कर्तव्य बनता है देश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो निवेशकों का पैसा वापस दिलाना ही हमारा मेन उद्देश्य है .उसके साथ साथ हम लोग शिक्षा पर. कानूनी व्यवस्था .पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर. रोजगार पर .किसी पर भी भारतीय लोक सेवा दल पूरी तरह से कार्य करेगा किसी को कोई भी समस्या या कोई हमसे जुड कर देश की सेवा करना चाहते है तो हमसे
संपर्क करें श्रीमती रानू निगम राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग 8273075324