गले के कैंसर से जूझ रहे दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश रोशन…

0
480

गले के कैंसर से जूझ रहे दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश रोशन की सर्जरी के बाद फैमिली से मिले और इस दौरान ऋतिक ने अपना 45वां जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया। बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने पिता राकेश रोशन और फैमिली के साथ वाली फोटो खुद शेयर की और लिखा- “यह प्यार की ताकत है। मेरे पिता का साथ देने और उनके लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया!”

ट्विटर पर ऋतिक के पोस्ट लिख पिता के कैंसर के बारे में जानकारी देने के बाद पीएम मोदी ने भी राकेश रोशन की अच्छी सेहत के लिए दुआ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘डियर ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वे फाइटर हैं। मुझे भरोसा है कि वे साहस के साथ इस चुनौती का सामना करेंगे।’ पीएम मोदी के इस ट्वीट पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा, ‘थैंक्यू सर…आपकी शुभकामनाओं के लिए। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डॉक्टरों के अनुसार पिता की सर्जरी अच्छे से हुई है।

ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने दिया ये रिएक्शन…
ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी लिखा, ‘वो सुपर हीरो से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं, मैं जानती हूं सभी चीजें शान्ति से पूरी हो जाएंगी।’ वैसे खबर ये भी आ रही है कि राकेश रोशन जल्द बेटे ऋतिक को लेकर ‘कृष 4’ की तैयारी शुरू करने वाले थे। लेकिन अब शायद फिल्म की शूटिंग देर से ही शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here