3 डिग्री तापमान, हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है, पर मां को बच्ची पर तरस नहीं आया। उसने ऐसी हरकत कर दी, देखकर आपका भी खून खौल जाएगा।
मामला यमुनानगर का है। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत तीन दिन की उस बच्ची पर सटीक होती नजर आई। जिसे मरने के लिए उसके मां-बाप ने कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया। बच्ची कंबल में लिपटी हुई महमूदपुर गांव के आउटर एरिया में एक घर के बाहर पड़ी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आए। भरी ठंड में ठिठुर रही बच्ची को देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल गए।
घर के मालिक तौफिक की पत्नी ने बच्ची को गोद में उठाकर सीने से लगा लिया। इसकी सूचना सरपंच कर्णपाल को दी गई। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। कलानौर चौकी पुलिस ने सरपंच की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जिला बाल संरक्षक इकाई की प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रीती, लीगल ऑफिसर रंजन शर्मा व गुरप्रीत सिंह की टीम ने मुआयना कर बच्ची की जांच की। बच्ची को इंफेक्शन है, जिसके लिए उसे उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है। चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रीती का कहना है कि प्राथमिक जांच के मुताबिक, बच्ची दो-तीन दिन की लग रही है। बच्ची स्वस्थ और हेल्दी है। डॉक्टरी जांच में बच्ची को इंफेक्शन पाया गया है, जिसे ठीक होने में दो-तीन दिन लगेंगे। मेडिकल फिट होने के बाद बच्ची को शिशू गृह पंचकूला में भेजा जाएगा। देखने से लग रहा है कि लड़की को बोझ समझकर छोड़ा गया।
नहीं आ रहा लोगों के नजरिए में बदलाव
बेटी को बचाने के लिए सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई, सुकन्या योजना, शगुन योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों के नजरिए में बदलाव नहीं दिख रहा है। जन्म लेने के बाद बेटी के साथ क्रूरता हो रही है। बेदर्दी मां अपनी कोख से जन्मी को मरने के लिए छोड़ रही है।
बेटी को बचाने के लिए सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई, सुकन्या योजना, शगुन योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों के नजरिए में बदलाव नहीं दिख रहा है। जन्म लेने के बाद बेटी के साथ क्रूरता हो रही है। बेदर्दी मां अपनी कोख से जन्मी को मरने के लिए छोड़ रही है।
रात दस बजे सरपंच की सूचना पर वे गांव महमूदपुर गए थे। जहां अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को छोड़ का चला गया। उन्होंने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।