मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 कांस्टेबल घायल….

0
447

गाजियाबाद में 50,000 रुपये का इनामी बदमाश सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना जीटी रोड पर हुई।

अपराधी की पहचान ग्रेटर नोएडा के मिंटू उर्फ मनोज के रूप में हुई है जो गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली और हरियाणा में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से कार के साथ तीन अतिरिक्त नंबर प्लेट और एक पिस्टल बरामद की है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी बड़े पैमाने पर वाहनों की जांच कर रहे थे कि तभी उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा। एक पुलिसकर्मी ने जब उससे रुकने के लिए कहा तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

पुलिस ने जब उसे घेर लिया तो उसने कार छोड़ दी और सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की गोलीबारी में उसके पैर पर गोली लगी। इस दौरान दो कांस्टेबल भी घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here